scorecardresearch

Kashi Vishwanath Corridor को भव्य स्वरूप देने का काम जारी, जल्द मिलेगी गुड न्यूज!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भव्य स्वरूप देने का काम लगातार जारी है. 55 हजार स्क्वायर मीटर में बन रहे इस कॉरिडोर में कुल 24 भवन बनाने की तैयारी है. यह पूरा प्रोजेक्ट 339 करोड़ का है, जिसमें ज्यादातर सिविल वर्क कंप्लीट किया जा चुका है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर या विश्वनाथ धाम उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इसी वर्ष 15 नवंबर तक पूर्ण हो जाएगा. बता दें कि अब लोगों के द्वारा लग्जरी क्रूज से सैर करने की डिमांड बढ़ती ही जा रही है.

The work of giving a grand look to Prime Minister Narendra Modi's dream project Kashi Vishwanath Corridor is going on continuously. A total of 24 buildings are being prepared in this corridor being built in 55 thousand square meters. This entire project is worth 339 crores, in which most of the civil work has been completed. Watch the video to know more.