भारत में एक बार फिर COVID-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने सोमवार सुबह देश में पिछले 24 घंटों में 2,183 नए मामले दर्ज किए हैं. और 214 लोगों की मौत हुई है.
सोमवार को रिपोर्ट किए गए COVID-19 के नए मामले रविवार को दर्ज किए गए 1,150 संक्रमणों की तुलना में 89.82 प्रतिशत अधिक हैं. दैनिक सकारात्मकता दर अब 0.83 प्रतिशत है, जो रविवार को दर्ज 0.31 प्रतिशत से काफी ज्यादा है. वहीं, साप्ताहिक सकारात्मकता दर अब 0.32 प्रतिशत है.
उत्तर भारत में बढ़े COVID-19 के मामले
उत्तर भारत में सबसे ज्यादा संख्या में COVID-19 मामले मिल रहे हैं. जिससे देश में नए संक्रमणों की संख्या अधिक हो गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अकेले दिल्ली में पिछले सप्ताह के 943 की तुलना में 145 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा ने साप्ताहिक मामलों में 118 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी, जो पिछले सप्ताह की संख्या 514 से 1,119 थी. उत्तर प्रदेश में भी नए कोविड मामलों में 141 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जहां पिछले सप्ताह में 224 की तुलना में इस सप्ताह 540 संक्रमण हैं.
भारत COVID-19 की रिकवरी
पिछले 24 घंटों में, COVID-19 से 1,985 लोग ठीक हुए हैं. इससे देश में कुल रिकवरी 4,25,10,773 (4 करोड़ 25 लाख 10 हजार 7 सौ 73) हो गई है. अब रिकवरी रेट 98.76 फीसदी है.
COVID-19 के सक्रिय मामले
भारत में अब COVID-19 के 11,542 सक्रिय मामले हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत हैं.
कोविड-19 से होने वाली मौतें
पिछले 24 घंटों में 214 मौतों के साथ, COVID-19 के कारण भारत की कुल मौतें अब बढ़कर 5,21,965 (5 लाख 21 हजार 9 सौ 65) हो गई हैं.
भारत में COVID-19 के आंकड़े
सोमवार को रिपोर्ट किए गए नए कोरोनावायरस संक्रमण ने देश में COVID-19 मामलों की कुल संख्या 4,30,44,280 (4 करोड़ 30 लाख 44 हजार 2 सौ 80) बढ़ा दी है.
भारत में COVID-19 टेस्टिंग
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में COVID-19 के लिए 2,61,440 (2 लाख 61 हजार 4 सौ 40) सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है. अब तक देश भर में COVID-19 के लिए 83,21,04,846 (83 करोड़ 21 लाख 4 हजार 8 सौ 46) सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है.
COVID-19 टीकाकरण
रविवार को देश में कोविड-19 वैक्सीन की 2,66,459 (2 लाख 66 हजार 4 सौ 59) खुराकें दी गईं. भारत में राष्ट्रव्यापी COVID-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था, तब से भारत में 186.54 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं.