scorecardresearch

2026 में कर लें ये काम, पूरे साल रहेंगे खुश-खुश, डॉक्टर्स ने दिया सुझाव

विशेषज्ञों का कहना है कि हम अपनी रोजमर्रा की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके जीवन में संतोष और खुशी बढ़ा सकते हैं. इसी सोच के साथ, साल 2026 को ज्यादा खुशहाल बनाने के लिए विशेषज्ञों ने कुछ आसान और कारगर सुझाव दिए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 2026 में खुश रहने के 5 मंत्रों के बारे में.

2026 में खुश रहने के मंत्र 2026 में खुश रहने के मंत्र

दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं. कुछ लोग जन्म से ही खुशमिजाज होते हैं, जबकि कुछ लोग हर बात को गंभीरता से लेते हैं. लेकिन खुश रहना केवल किस्मत या स्वभाव पर निर्भर नहीं करता. विशेषज्ञों का कहना है कि हम अपनी रोजमर्रा की आदतों में छोटे-छोटे बदलाव करके जीवन में संतोष और खुशी बढ़ा सकते हैं. इसी सोच के साथ, साल 2026 को ज्यादा खुशहाल बनाने के लिए विशेषज्ञों ने कुछ आसान और कारगर सुझाव दिए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं 2026 में खुश रहने के 5 मंत्रों के बारे में.

दोस्ती करें...
दोस्ती हर उम्र में जरूरी होती है, लेकिन बढ़ती उम्र में इसका महत्व और बढ़ जाता है. रिसर्च बताती है बुजुर्ग लोग अक्सर अपने सामाजिक दायरे को सीमित कर लेते हैं, लेकिन नए दोस्त बनाना मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के लिए फायदेमंद होता है. ऐसे में अच्छी दोस्ती न केवल मन को खुश रखती है, बल्कि दिमागी क्षमता और शरीर की सेहत भी सुधारती है.

‘कॉनफेलिसिटी’ यानी सुख बांटना
हम सभी जानते हैं कि दुख में साथ देना दोस्ती की बुनियाद है, लेकिन खुशी में साथ देना भी उतना ही जरूरी है. इसे ‘कॉनफेलिसिटी’ कहा जाता है, यानी किसी की खुशी में सच्चे मन से खुश होना. जब आपका दोस्त कोई अच्छी खबर शेयर करे, तो पूरे उत्साह से उसकी तारीफ करें और सवाल पूछें. वहीं जब वो दुखी हो तो उसका हर मोड़ में साथ दें.

दूसरों की मदद
दूसरों की मदद करने से मिलने वाली खुशी किसी भी इनाम से ज्यादा होती है. रिसर्च में पता चला है कि किसी की मदद करने से डिप्रेशन, तनाव और यहां तक कि पुराने दर्द में भी राहत मिल सकती है.

अपने पूर्वजों से जुड़ें
अपने परिवार के इतिहास को जानना भी खुशी बढ़ा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, जिन लोगों को अपने पूर्वजों की संघर्ष भरी कहानियां पता होती हैं, उनमें आत्मविश्वास और संतोष अधिक होता है.

अच्छी बातों की लिस्ट बनाएं
हर दिन तीन अच्छी बातों को लिखना एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है. चाहे वह कोई बड़ी उपलब्धि हो या दिन की कोई छोटी खुशी, यह आदत मूड को बेहतर बनाती है और जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है. इन आसान आदतों को अपनाकर आप 2026 को न केवल स्वस्थ, बल्कि सच में खुशहाल बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: