
आज के स्मार्टफोन और इंटरनेट युग में लोग छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए डॉक्टर के पास जाने के बजाय गूगल या एआई प्लेटफॉर्म्स से सलाह लेना ज्यादा आसान समझते हैं. लेकिन क्या यह तरीका वाकई सुरक्षित है? इस बारे में गुड न्यूज टुडे ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल जैसे एक्सपर्ट्स से बात की.
जनरल जानकारी से बढ़ सकता है भ्रम
विशेषज्ञों का मानना है कि गूगल और एआई प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध जानकारी अक्सर सामान्य (जनरल) होती है, जो हर व्यक्ति के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल ने कहा, "गूगल या एआई प्लेटफॉर्म्स पर दी गई जानकारी केवल सहायक हो सकती है, लेकिन बिना डॉक्टर की विशेषज्ञता और क्लिनिकल जांच के सही इलाज संभव नहीं." उन्होंने यह भी चेताया कि गलत या अधूरी जानकारी के कारण मरीजों में तनाव और भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है.
एआई हीं है डॉक्टर का विकल्प
फेलिक्स हॉस्पिटल के CMD, डॉ. डी. के. गुप्ता के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं में एआई तकनीक का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है और यह डॉक्टरों को डायग्नोसिस में मदद कर सकता है. हालांकि, उन्होंने साफ कहा, "एआई डॉक्टर का विकल्प नहीं बन सकता. मरीजों को हमेशा क्वालिफाइड डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए." डॉ. मनोज ने भी इस बात पर जोर दिया कि एआई अभी प्रारंभिक अवस्था (इन्फंसी स्टेज) में है और इसे पूरी तरह भरोसेमंद मानना जल्दबाजी होगी.
फिटनेस और डाइट
फिटनेस और डाइट के मामलों में भी लोग तेजी से एआई प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेने लगे हैं. लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. डॉ. शरद ने बताया कि फिटनेस और डाइट के लिए एआई से सामान्य सुझाव लिए जा सकते हैं, लेकिन "अगर किसी व्यक्ति को कोई मेडिकल कंडीशन है, तो उसे डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है. एआई की जनरल जानकारी हर किसी के लिए उपयुक्त नहीं होती."
डॉक्टर गूगल बनाम असली डॉक्टर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, गूगल या एआई से प्राप्त जानकारी केवल एक सपोर्टिंग टूल है. डॉ. डी. के. गुप्ता ने कहा, "एआई डॉक्टरों की मदद जरूर कर सकता है, लेकिन इलाज केवल डॉक्टर ही कर सकता है." मैक्स अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग के HoD, डॉ. मनोज ने भी कहा कि एआई पर पूरी तरह निर्भर रहना खतरनाक साबित हो सकता है, खासकर गंभीर बीमारियों के मामलों में.
विशेषज्ञों ने सर्वसम्मति से यह सलाह दी कि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए हमेशा क्वालिफाइड डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. एआई और गूगल प्लेटफॉर्म्स सिर्फ जानकारी देने वाले माध्यम हैं, जो कभी भी प्रोफेशनल मेडिकल सलाह का विकल्प नहीं हो सकते.