
केंद्रीय भारत के किसी भी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में पहली बार रोबोटिक सर्जरी सिस्टम की सुविधा की शुरुआत हुई है. शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एम्स (AIIMS) रायपुर में इस अत्याधुनिक तकनीक का उद्घाटन किया. इस सिस्टम को ‘देव हस्त’ नाम दिया गया है. शुभारंभ के अवसर पर सीएम ने खुद ‘ड्राई लैब डिसेक्शन’ कर इसे औपचारिक रूप से लॉन्च किया.
उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की नई दिशा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि रोबोटिक सर्जरी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के विकास का नया आयाम है. यह ऐतिहासिक कदम राज्य की जनता को बेहतर और आधुनिक इलाज उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि यह केंद्रीय भारत का पहला रोबोटिक सर्जरी सिस्टम है, जिसे किसी सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में स्थापित किया गया है.
‘देव हस्त’ नाम का महत्व
सीएम ने कहा, “डॉक्टरों को धरती पर भगवान का रूप माना जाता है. वे हमें जीवन देते हैं. इसी भावना से इस रोबोटिक सिस्टम का नाम ‘देव हस्त’ रखा गया है.” इस तकनीक से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी लाभ मिलेगा.
AIIMS रायपुर से विशेष लगाव
साय ने याद किया कि जब एम्स रायपुर के निर्माण की मंजूरी मिली थी, तब वे सांसद थे. उन्होंने बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से उन्होंने छत्तीसगढ़ में एम्स की शाखा स्थापित करने का आग्रह किया था, ताकि दिल्ली एम्स पर बोझ कम हो और लोगों को अपने ही राज्य में उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.
मरीजों के परिजनों के लिए ‘पारिजन निवास’
उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि एम्स रायपुर परिसर में एक ‘परिजन निवास’ बनाया जाएगा, ताकि दूर-दराज़ से आने वाले मरीजों के परिजनों को ठहरने की सुविधा मिल सके. उन्होंने बताया कि सांसद रहते हुए उनका दिल्ली निवास ‘मिनी एम्स’ कहलाता था, क्योंकि वहां मरीजों के परिजन ठहरते थे.
स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में कदम
सीएम साय ने जानकारी दी कि पिछले 20 महीनों में राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है. साथ ही, नवा रायपुर में 5,000 बिस्तरों वाला मेडिसिटी का निर्माण कार्य जारी है. उन्होंने कहा कि राज्य गठन के समय छत्तीसगढ़ में केवल एक मेडिकल कॉलेज था, जबकि आज 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं.
जीवनशैली जनित बीमारियों पर चिंता
मुख्यमंत्री ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई और कहा कि इनके इलाज की लागत काफी अधिक है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख किया, जिसके तहत गरीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है.
जल्द ही अंबेडकर अस्पताल में भी सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि ‘देव हस्त’ रोबोटिक सर्जरी सिस्टम से छत्तीसगढ़ को बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि जल्द ही रायपुर के सरकारी डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.