आयुष मंत्रालय ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या-कैसे खाएं
आयुष मंत्रालय ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए क्या-कैसे खाएं देश में कोरोना (Coronavirus) अब बेलगाम हो चुका है. हर दिन मामलों में डरा देने वाला इजाफा हो रहा है. इसी के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. वहीं महाराष्ट्र और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो कोरोना जमकर कहर बरपा रहा है. यहां सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
इसी बीच, केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. मंत्रालय ने आयुष पद्धति से अलग-अलग उपाय बताते हुए कहा है कि ये सभी उपाय कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर के अंतर्गत आते हैं. हालांकि, इनसे पूरी तरह बचाव नहीं हो सकता लेकिन कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना चाहिए.
इस तरह बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ये सभी उपाय कोविड प्रोटोकॉल के अंदर आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि सभी आवश्यक दिशानिर्देशों का पालन करना जरूरी है. जिसमें मास्क पहनना, हाथ धोना, वैक्सीनेशन शामिल हैं.