
पिछले कुछ दिनों से भारत में COVID-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 12 मई के बाद से देश में मामलों की संख्या को अपडेट किया है. फिलहाल, डैशबोर्ड पर देश के विभिन्न राज्यों में कुल 257 सक्रिय COVID मामले दर्ज हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र से सामने आए हैं. अधिकारियों ने लोगों से संयम रखने की अपील की है और कहा है कि भारत में COVID-19 की स्थिति कंट्रोल में है.
इस बढ़ोतरी का कारण दक्षिण-पूर्व एशिया से आए COVID-19 वेरिएंट्स को माना जा रहा है. एशिया के कई देशों जैसे सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इन देशों में नए संक्रमण मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. सिंगापुर में 1 मई से 19 मई के बीच करीब 3,000 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक यह संख्या 11,100 थी, यानी मामलों में लगभग 28% की वृद्धि हुई है.
हॉन्गकॉन्ग में जनवरी से अब तक कुल 81 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन और थाईलैंड ने भी सतर्कता बढ़ा दी है, हालांकि वहां संक्रमितों की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
COVID-19 का नया वेरिएंट
इस बार संक्रमण के लिए ओमिक्रोन के नए वेरिएंट JN.1 और इसके सब-वेरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई ऐसा प्रमाण नहीं मिला है जिससे यह कहा जा सके कि ये वेरिएंट पहले की तुलना में अधिक खतरनाक या तेजी से फैलने वाले हैं. फिर भी, विशेषज्ञों का मानना है कि यह लहर कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों को अधिक प्रभावित कर सकती है.
आपको बता दें कि JN.1 नामक COVID-19 वेरिएंट की पहचान सबसे पहले अगस्त 2023 में हुई थी, और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे दिसंबर 2023 में 'वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' (Variant of Interest) घोषित किया. यह Omicron के BA.2.86 वेरिएंट का वंशज है. WHO के अनुसार, JN.1 में लगभग 30 म्यूटेशन हैं, जिनमें LF.7 और NB.1.8 सबसे सामान्य पाए गए हैं. ये हाल के मामलों में प्रमुख रूप से देखे गए हैं।
क्यों बढ़ रहा है संक्रमण
ET HealthWorld की रिपोर्ट के अनुसार, हांगकांग, सिंगापुर, चीन और थाईलैंड में हालिया बढ़ोतरी की एक प्रमुख वजह है- शरीर में एंटीबॉडीज का कम होना. कहा जा रहा है कि भारत में भी ऐसा हो सकता है. फिलहाल, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालांकि, सरकारी अधिकारियों का कहना है कि भारत में COVID-19 की स्थिति नियंत्रण में है.
सेलिब्रेटीज हैं संक्रमित
COVID-19 के दोबारा फैलने की आशंका के बीच कुछ सेलिब्रिटी संक्रमित पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर अफवाह है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रैविस हेड IPL से बाहर हो गए हैं क्योंकि वे COVID पॉजिटिव हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के कोच डेनियल विटोरी ने पुष्टि की है कि ट्रैविस हेड संक्रमित हैं, लेकिन यह पुष्टि नहीं हुई है कि वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हैं. दूसरी ओर, 90 के दशक की बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने सोमवार को एक बयान में बताया कि वे COVID पॉजिटिव हैं.
खुद को ऐसे बचाएं संक्रमण से
भारत में फिलहाल मामले ज्यादा नहीं है और सरकार का भी कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन जरूरी है कि आम लोग निजी स्तर पर ऐहतियात बरतें. आपके राज्य, जिले या शहर में भले ही स्थिति कंट्रोल से बाहर न हो, फिर भी जरूरी है कि आप अपनी और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें.
भारत में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में
भारत में फिलहाल कोरोना की कोई नई लहर नहीं देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 मई 2025 तक केवल 93 केस दर्ज किए गए हैं। मुंबई में कुछ युवाओं में हल्के लक्षणों के साथ कुछ मामले जरूर सामने आए हैं, लेकिन किसी बड़ी लहर की पुष्टि नहीं हुई है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने एहतियात बरतने और वैक्सीनेशन पर ध्यान देने की सलाह दी है, खासकर पड़ोसी देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए।
कोरोना से भारत में हुई थीं 5 लाख से ज्यादा मौतें
भारत में कोरोना महामारी की शुरुआत जनवरी 2020 में हुई थी और इसके बाद मार्च 2020 में देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था. अब तक कोरोना से 5 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.