Representative image
Representative image COVID Update India: भारत में बुधवार को कोविड के 8,439 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है. इन नए केसेस के बाद देश में कुल एक्टिव केसेस की संख्या 93,733 हो गई, जो पिछले 555 दिनों में सबसे कम है. कोविड से दिन में कम से कम 195 मौतें भी दर्ज की गईं, जिससे देश में कुल मृत्यु संख्या 4,73,952 हो गई.
पिछले 24 घंटों में 9,525 लोग हुए कोविड से रिकवर
भारत के सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं और वर्तमान में यह 0.27 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वर्तमान में ओवरऑल रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. बता दें, भारत में पिछले 24 घंटों में 9,525 लोग कोविड से रिकवर हुए, जिससे कुल रिकवरी की संख्या 3,40,89,137 हो गई.
अब तक वैक्सीन के दिए जा चुके हैं कुल 129.54 करोड़ डोज
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) पिछले कोविड वेरिएंट की तुलना में अधिक गंभीर नहीं पाया गया है और इसके वैक्सीन सुरक्षा को पूरी तरह से चकमा देने की संभावना कम है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन के कुल 129.54 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं.