
कोलकाता में इस साल दुर्गा पूजा के दौरान भव्य पंडालों में भक्ति के साथ-साथ स्वास्थ्य जागरूकता का भी माहौल रहेगा. शहर के कई प्रमुख पूजा आयोजकों ने घोषणा की है कि वे कैंसर जागरूकता अभियान के तहत पूजा पंडालों में मुफ्त कैंसर जांच शिविर लगाएंगे.
इस पहल की शुरुआत Resurrection नामक एक सरकारी रजिस्टर्ड पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट ने की है, जिसने शहर की कई पूजा समितियों और डॉक्टरों के साथ मिलकर यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
10 से अधिक पूजा समितियां होंगी शामिल
इस बार जोधपुर पार्क सर्वजनिन, समाज सेबी संघ (कालीघाट), कुमारतुली सर्वजनिन, बाबूबागान दुर्गोत्सव, बागबाजार सर्वजनिन, आहिरीटोला सर्वजनिन, काशी बोस लेन, नाथेर बागान (बेनीयाटोला), एकेरपल्ली निकासीपारा और दमदम तरुण संघ समेत कई प्रमुख समितियां इस अभियान का हिस्सा होंगी. कुछ पूजा समितियां पंचमी या षष्ठी तक कैंसर जागरूकता कैंप चलाएंगी, जबकि कई पंडालों में ये नवमी तक जारी रहेंगे.
पोस्टर, लीफलेट और मुफ्त रजिस्ट्रेशन
पूजा समितियों ने अपने पंडालों में कैंसर से बचाव पर पोस्टर लगाने और जागरूकता संबंधी लीफलेट बांटने का फैसला लिया है. पंडाल में आने वाले भक्त मुफ्त में कैंसर जांच के लिए पंजीकरण भी कर सकेंगे.
डॉक्टरों की टीम करेगी जागरूक
ट्रस्ट की चेयरपर्सन तनिमा मुखर्जी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि पिछले साल “रणंग देहि जयंग देहि” प्रोजेक्ट के तहत कैंसर जागरूकता शिविर लगाए गए थे, जिन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. इसी के बाद इस बार इसे और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है.
डॉ. सौरव सिन्हा (ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. मेघा खन्ना (गाइनकोलॉजिस्ट) और डॉ. कौस्तव चक्रवर्ती की मेडिकल टीम पूजा पंडालों का दौरा करेगी. डॉक्टर न केवल कैंसर के लक्षणों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे, बल्कि कैंसर सर्वाइवर्स को भी परामर्श देंगे. पूजा के बाद, PSA, पैप स्मीयर, PFT और LFT जैसी कैंसर मार्कर टेस्ट भी किए जाएंगे.
समितियों की तैयारी
यह पहल दुर्गा पूजा के दौरान न केवल भक्ति बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश भी देगी. आयोजक उम्मीद कर रहे हैं कि अधिक से अधिक लोग इसका फायदा उठाकर कैंसर की समय पर पहचान के महत्व को समझ पाएंगे.
------------End---------------