
Eggoz Faces Backlash: Photo: Eggoz Nutrition
Eggoz Faces Backlash: Photo: Eggoz Nutrition सेहत के लिए रोजाना अंडे खाना फायदेमंद माना जाता है, लेकिन इसी बीच प्रीमियम एग ब्रांड Eggoz Nutrition को लेकर सोशल मीडिया पर उठे सवालों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कंट्रोवर्सी की शुरुआत एक वायरल वीडियो से हुई, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी के अंडों में कैंसर का खतरा बढ़ाने वाले एलिमेंट्स मिले हैं.
Eggoz के अंडों में मिला AOZ केमिकल
हेल्थ प्रोडक्ट्स की लैब टेस्टिंग के लिए मशहूर Trustified ने अपने एक वीडियो में दावा किया कि Eggoz के अंडे की जांच में AOZ नाम का एक केमिकल मिला है. AOZ, Nitrofuran नाम की एंटीबायोटिक का मेटाबोलाइट होता है, जिसका इस्तेमाल पोल्ट्री फार्मिंग में बैन है. रिपोर्ट में AOZ की मात्रा 0.73 पार्ट्स पर बिलियन बताई गई. ये मात्रा बेहद कम थी लेकिन फिर भी लोगों के मन में सवाल उठने लगे. दरअसल Eggoz खुद को 100% एंटीबायोटिक फ्री बताता है और लोग इसी भरोसे के कारण इसके महंगे अंडे खरीदते हैं.
एक्सपर्ट्स का क्या है राय
वायरल दावों के बीच सोशल मीडिया पर बहस बढ़ी तो मेडिकल एक्सपर्ट्स भी सामने आए. ऑर्थोपेडिक सर्जन और हेल्थ कंटेंट क्रिएटर डॉ. मनन वोरा ने कहा कि दावा चौंकाने वाला जरूर है, लेकिन इससे सेहत पर कोई बड़ा खतरा नहीं बनता. उनके मुताबिक, मिली हुई मात्रा बेहद कम है, जो अचानक नुकसान नहीं पहुंचाती. असली चिंता यह है कि ऐसे केमिकल आखिर फूड चेन में आ कैसे रहे हैं.
Eggoz ने अंडों को बताया सेफ
विवाद बढ़ने पर कंपनी ने 9 दिसंबर को आधिकारिक बयान दिया. Eggoz ने दावा किया कि उनके अंडे पूरी तरह सुरक्षित हैं और FSSAI नियमों के अनुरूप हैं. कंपनी का कहना है कि बेहद सूक्ष्म मात्रा में मिलने वाले रेजिड्यू पर्यावरणीय कारणों से भी आ सकते हैं, जैसे कंटैमिनेटेड ग्राउंडवॉटर. दावा किया गया कि फीड से लेकर पैकेजिंग और डिलीवरी तक उनकी कंपनी एंटीबायोटिक-फ्री मानकों को फॉलो करती है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने कस्टमर्स को भरोसा दिलाने के लिए एक और लैब से टेस्टिंग शुरू करवाई है.

कंपनी ने पोस्ट किया क्वालिटी रिपोर्ट्स का लिंक
11 दिसंबर को Eggoz ने X पर एक पोस्ट डालकर अपनी क्वालिटी रिपोर्ट्स का लिंक पब्लिक कर दिया. वेबसाइट पर अब लैब टेस्ट रिपोर्ट्स देखने को मिल रही हैं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे पहले से मौजूद थीं या विवाद के बाद अपलोड की गईं.
फिलहाल विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ लोग लीगेली सेफ और केमिकल-फ्री के बीच का फर्क समझने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर Eggoz अपने दावों पर टिका हुआ है.
2017 में शुरू हुई कंपनी
आईआईटी ग्रेजुएट अभिषेक नेगी, आदित्य सिंह और उत्तम कुमार ने मिलकर एगोज (Eggoz) नाम से अंडों का ऐसा कारोबार खड़ा किया, जिसने कुछ ही सालों में करोड़ों की कंपनी का रूप ले लिया. 2017 में शुरू हुई यह पहल 2020 में ब्रांड के लॉन्च के बाद तेजी से बढ़ी और आज एगोज रोजाना 6 लाख ताजे, पैकेटबंद और केमिकल-फ्री अंडे 5,000 दुकानों तक पहुंचाता है. कंपनी का मौजूदा रेवेन्यू करीब 100 करोड़ रुपये है.