
कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए दुनिया भर में डॉक्टर और वैज्ञानिक वैक्सीन की बूस्टर डोज पर खास दबाव बना रहे हैं. इसी कड़ी में फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का अनुरोध किया था. अब फाइजर के इस अनुरोध पर एफडीए ने समीक्षा करने का निर्णय लिया है.
निर्णय लेने के लिए नहीं होगी विशेषज्ञीय बैठक
हालांकि एजेंसी का कहना है कि फाइजर के अनुरोध पर बाहरी विशेषज्ञों की बैठक आयोजित करने की उसकी कोई योजना नहीं है, क्योंकि फाइजर के अनुरोध के निष्कर्ष से ऐसे सवाल नहीं उठते जिसके लिए समिति के सदस्यों के साथ अतिरिक्त चर्चा की जाए.
शुक्रवार से पहले होगा फैसला
ऐसा माना जा रहा है कि एफडीए का निर्णय यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के सलाहकार पैनल की शुक्रवार को होने वाली बैठक से पहले आएगा, जिसमें फाइजर / बायोएनटेक के टीके की बूस्टर खुराक के लिए पात्रता के विस्तार पर चर्चा की जाएगी. फिलहाल बूस्टर डोज की अनुमति केवल चुनिंदा समूहों के लिए ही है.
उम्र भर बीमारी को रोकने में मिलेगी मदद
इस महीने की शुरुआत में, फाइजर ने एफडीए से सभी वयस्कों में टीके की बूस्टर खुराक को अधिकृत करने का अनुरोध किया था, और साथ ही डेटा दिखाते हुए ये बताया था कि बूस्टर शॉट से उम्र भर बीमारी को रोकने में मदद मिलेगी.
किन लोगों को लग रहा है बूस्टर डोज
कंपनी की तीसरी खुराक प्रतिरक्षित व्यक्तियों, 65 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों, गंभीर बीमारी के उच्च जोखिम वाले सभी लोगों और नियमित रूप से वायरस के संपर्क में आने वाले लोगों के लिए अधिकृत है. अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सितंबर में सभी वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक शुरू करने की योजना की घोषणा की थी. सीडीसी टीकाकरण प्रथाओं पर सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर यू.एस. वयस्क और बचपन टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित करता है.