Representational Image
Representational Image India Covid-19 Cases Latest Updates: भारत ने एक दिन में 1,79,723 नए कोरोनोवायरस मामले बढ़े हैं और अब कोरोनावायरस के मामलों की कुल संख्या 3.57 करोड़ हो गई है. जिनमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रिपोर्ट किए गए ओमिक्रॉन वैरिएंट के 4,033 मामले शामिल हैं.
कुल संक्रमित मामलों में सक्रिय मामलों का 2.03 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी रेट घटकर 96.62 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 मामलों में 1,33,008 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
हर दिन की पॉजिटिविटी रेट 13.29 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 7.92 प्रतिशत है. मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 151.94 करोड़ से अधिक खुराक दी गई हैं.
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बढ़ रहे मामले:
कोविड महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में रविवार को 44,388 नए कोविड-19 मामले आये हैं और वायरस से संबंधित 12 मौतें हो चुकी हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की राज्य में कुल संख्या 69,20,044 है. राज्य में 2,02,259 एक्टिव केस हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश में अगले महीने चुनाव होंगे और यहां कोरोना के मामलों में 1,300 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है. पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए 7,695 ताजा मामले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए मामलों से 13 गुना ज्यादा हैं. सबसे ज्यादा आंकड़े राज्य की राजधानी लखनऊ (1,115) और दिल्ली के पास नोएडा (1,149) से आए हैं.
दिल्ली में रविवार को 17 लोगों की मौत कोविड के कारण हुई. शहर की पॉजिटिविटी रेट 23.53 प्रतिशत रही. आपको बता दें कि आज से देश में वैक्सीन की तीसरी यानी की ‘प्रीकॉशनरी डोज़’ आज से दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: