scorecardresearch

'कोरोना मुक्त हुआ उत्तर प्रदेश का गोरखपुर', सीएम योगी ने किया एलान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों और गोरखपुर के लोगों के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री योगी ने सभी के योगदान के लिए उनका धन्यवाद दिया.

Yogi Adityanath Yogi Adityanath
हाइलाइट्स
  • यूपी में कोरोना केस के मामलों में लगातार गिरावट

  • मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों का किया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर जिले को कोरोना मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों और गोरखपुर के लोगों के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री योगी ने सभी के योगदान के लिए उनका धन्यवाद दिया.

उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा की कि गोरखपुर में COVID-19 के सक्रिय मामले शून्य हो चुके हैं.

सीएम का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया, "महायोगी गुरु गोरखनाथ जी की पावन धरा जनपद गोरखपुर में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य हो गई है.यह उपलब्धि जिला प्रशासन की सक्रियता, प्रतिबद्ध स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम एवं मा. जनप्रतिनिधियों व गोरखपुर वासियों के अनुशासित सहयोग को समर्पित है." सभी को बधाई!

यूपी में कोरोना केस के मामलों में लगातार गिरावट
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड के पांच नए मामले पाए गए, जबकि आठ अन्य ठीक होकर अपने घर लौट आए और एक की मौत हो गई. राज्य में सक्रिय केस अभी 91 हैं. आदित्यनाथ गोरखनाथ मठ के महंत या कह लीजिए मुख्य पुजारी हैं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 19 साल तक संसद में गोरखपुर का प्रतिनिधित्व किया. हालांकि 2017 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने के बाद वो सीट उन्होंने खाली कर दी. उत्तर प्रदेश में कोविड -19 मामलों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है और राज्य सरकार ने पिछले महीने रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात का भी कर्फ्यू हटा लिया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत ने 10,929 ताजा कोरोनोवायरस मामले दर्ज किए, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या 3,43,44,683 हो गई है. वहीं 392 लोगों की मौत के बाद  मृत्यु दर 4,60,265 तक पहुंचा गया है.