Representative Image (Photo: PTI)
Representative Image (Photo: PTI) Covid Vaccination: आज देशभर में नेशनल वैक्सीनेशन डे (national vaccination day in india) मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर देशभर में 12 से 14 साल तक की उम्र के सभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. आज से ही 60 और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग टीके की एहतियाती तीसरी डोज ले सकेंगे.
बताया जा रहा है कि पहले 60 या इससे ज्यादा आयु वर्ग के उन्हीं लोगों को यह प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी, जो गंभीर रोगों से पीड़ित थे. हालांकि, अब प्रिकॉशन डोज के लिए को-मॉर्बिटी यानी गंभीर रोगों की शर्त को हटा दिया गया है.
साथ ही, स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र ने वैज्ञानिकों से विचार विमर्श के बाद 12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है. वहीं, 15+ आयु वर्ग के बच्चों के लिए पहले ही अभियान चल रहा है.
12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन:
सरकार का कहना है कि 12 से 14 साल के बच्चों को सिर्फ हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई. कंपनी की कोर्बेवैक्स वैक्सीन लगेगी. इस वैक्सीन का ट्रायल कोविड-19 के बीटा और डेल्टा वेरिएंट पर हुआ है. यह वैक्सीन 90% तक बचाव में कारगर है.
क्या हैं गाइडलाइन:
प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन Corbevax की दो खुराक 12 से 14 साल के बच्चों को 28 दिनों के अंतराल पर दी जाएगी. मतलब दोनों वैक्सीन के दोनों डोज में 28 दिन का अंतराल रहेगा.
केंद्र ने यह गाइडलाइन सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दी है.
जरुरी बातें: