Coronavirus cases in India (Source: PTI)
Coronavirus cases in India (Source: PTI) भारत में कोरोना का वायरस दम तोड़ रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार यानी 7 मार्च को कोरोनावायरस से संबंधित आंकड़े जारी किए गए. इन आंकड़ों के अनुसार, कोरोनावायरस के दैनिक संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. देश में पिछले 24 घंटों में 4,362 कोविड-19 के नए मामले और 66 मौतें दर्ज की गई हैं.
आज 4,362 नए मामलों के साथ, भारत ने 660 दिन बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 16 मई, 2020 को देश में 5000 से कम यानी 4,864 नए मामले दर्ज किए गए थे.
मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोनावायरस के कुल मामले 4,29,67,315 पहुंच गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 5,15,102 हो गई है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6 लाख 12 हजार 926 सैंपल टेस्ट किए गए. इनमें 4362 पॉजिटिव मामले सामने आए. शनिवार को 5476 नए मामले सामने आए थे. हालांकि उस दौरान 9 लाख 23 हजार 351 सैंपल टेस्ट किए गए थे.
कम हुए एक्टिव केस:
देश में कोविड-19 के एक्टिव केस घटकर 54,118 हो गए हैं और अब कुल संक्रमण का 0.13 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय कोरोनावायरस रिकवरी दर में और सुधार हुआ है और अब यह 98.68 प्रतिशत हो गया है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.71 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.73 प्रतिशत रही.
इस बीच, राष्ट्रव्यापी कोविड -19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 178.90 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं.