Representative Image
Representative Image देशभर में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. आज कोविड-19 के सक्रिय मामले कम होकर 30,799 रह गए हैं. सक्रिय मामले कुल मामलों के 0.07 प्रतिशत हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,539 नए मामले सामने आए हैं.
भारत में स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 4,491 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,24,54,546 हो गई है.
लगाए गए 180.80 करोड़ से अधिक टीके:
बात अगर टीकाकरण अभियान की करे तो राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 180.80 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. बीते चौबीस घंटे में 12-14 आयु वर्ग में 3 लाख से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई हैं.
बता दें कि 16 मार्च से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई है. इसके अलावा 15 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान पहले से ही जारी है. साथ ही, फ्रंटलाइन वर्कर्स और सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज दी जा रही है.