scorecardresearch

Free Dialysis: गरीब मरीजों की लाइफलाइन! हर महीने 200 लोगों की हो रही मुफ्त डायलिसिस

डॉक्टर पीयूष माथुर ने 2021 में अपने गुरूजी संत श्री कृष्ण दास कंचन महाराज से प्रेरित होकर इस डायलिसिस सेंटर की नींव रखी थी.

Free Dialysis in Jaipur Free Dialysis in Jaipur

जयपुर के श्री कंचन डायलीसिस सेंटर ने पिछले चार सालों में 10,000 से ज्यादा मरीजों को मुफ्त डायलीसिस सेवा दी है. यह सेवा जन सहयोग से चल रही है और हर महीने 200 से ज्यादा मरीजों को फायदा मिलता है. डॉक्टर पीयूष माथुर ने 2021 में अपने गुरूजी संत श्री कृष्ण दास कंचन महाराज से प्रेरित होकर इस डायलिसिस सेंटर की नींव रखी थी. 

परिवार और कुछ दोस्तों की मदद से बहुत जल्द यह सेंटर मरीजों की सेवा में जुट गया. फिलहाल इस सेंटर में डायलीसिस की पांच मशीनें हैं. लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जल्द और मशीनें लगाने की तैयारी है. 

कितने मरीजों को मिली मुफ्त डायलिसिस?
श्री कंचन डायलीसिस सेंटर में किडनी के मरीजों को मुफ्त डायलिसिस सेवा दी जा रही है. पिछले 4 साल में यहां किडनी के 10,000 से ज्यादा मरीज इस निशुल्क सेवा का फायदा उठा चुके हैं. मरीजों की डायलीसिस में हर महीने करीब ढाई से तीन लाख रुपये का खर्च आता है और यह खर्च जन सहयोग से अस्पताल खुद ही उठा रहा है. 

डॉक्टर मथुर ने बताया, "हम लोग इस सेंटर को जन सहयोग से चला रहे हैं और अब तक हम लगभग यहां पर 10,000 डायलिसिस बिना कोई फीस लिए की गई है."

कैसे चल रहा है यह अस्पताल?
इस सेंटर को जन सहयोग से चलाया जा रहा है. बहुत सारे लोग बिल्कुल मुफ्त में यहां पर किसी ने मशीन दी, किसी ने डोनेशन किया और इस तरीके से करके हम इसको चला पा रहे हैं. डॉ. माथुर के एक दोस्त की बेटी ने अपना गुल्लक तोड़ कर डोनेशन दिया. 

क्यों है इसकी जरूरत?
डायलिसिस एक महंगा इलाज है और मिडिल क्लास व लोअर मिडिल क्लास के परिवारों के लिए इसका खर्च उठाना आसान नहीं है. ऐसे में यह अस्पताल मरीजों की आर्थिक स्थिति देखते हुए उन्हें डायलिसिस की सुविधा देता है. डायलिसिस के साथ अस्पताल कुछ मरीजों को निशुल्क किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी दे चुका है.