भारत में कुल मंकीपॉक्स मरीजों की संख्या हुई दो
भारत में कुल मंकीपॉक्स मरीजों की संख्या हुई दो केरल में सोमवार यानी आज एक और मंकीपॉक्स का मामला सामने आया है, जिसके बाद अब पूरे देश में इसके कुल दो मामले हो गए हैं. इससे पहले भी केरल से ही पहला मामला भी सामना आया था. स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मरीज कन्नूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है, मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है.
बता दें कि, मंकीपॉक्स का नया मरीज एक 31 वर्षीय व्यक्ति है, जोकि 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर पहुंचा था. इससे पहले 14 जुलाई को केरल ने भारत के पहले मंकीपॉक्स मामले की सूचना दी थी, जब संयुक्त अरब अमीरात से लौटे एक 35 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण का पता चला था. केंद्र ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी थी.
सभी 14 जिलों में अलर्ट जारी
साथ ही केंद्र ने सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को लागू करने में राज्य के अधिकारियों के साथ सहयोग करने के लिए केरल में एक मल्टी डिसिप्लिनरी टीम भेजी है. सरकार ने सभी 14 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है और चारों एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क शुरू कर दी गई है.
मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक बीमारी है, जिसमें चेचक के समान लक्षण होते हैं, हालांकि इसकी गंभीरता फिलहाल कम है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यह आमतौर पर दो-चार सप्ताह तक चलने वाला वायरस है.
इन पांच लक्षणों से करें पहचान
1- इसका सबसे बड़ा लक्षण शरीर में लाल रंग के छोटे दाने होना है.
2- निमोनिया और तेज सिर दर्द होना भी इसका एक कारण है.
3- इससे आपको ज्यादा थकान महसूस होगी.
4- शरीर में सूजन और एनर्जी की कमी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
5- तेज बुखार आना और ठंड लगना भी इसका एक कारण है.
ये भी पढ़ें :