scorecardresearch

इस सरकारी अस्पताल में लगेगी जर्मनी की एड्वांस्ड MRI Machine... कम दाम में मिलेगी बेहतर सर्विस

इस मशीन से पूरे शरीर की हाई-क्वालिटी स्कैनिंग हो सकेगी, खासकर कैंसर (ऑन्कोलॉजी), दिल (कार्डियोलॉजी), लिवर और बच्चों व थैलेसीमिया मरीजों के लिए विशेष जांच होगी.

Advanced MRI Machine Advanced MRI Machine

पंजाब के फरीदकोट जिले के सरकारी गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में एक नई और बहुत उन्नत MRI मशीन लगने जा रही है, जो पंजाब में कहीं और नहीं है. न सरकारी और न ही प्राइवेट अस्पतालों में. यह मशीन जर्मनी की मशहूर कंपनी सीमेंस की है और इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है. इसे 5 साल की गारंटी के साथ अस्पताल को दिया गया है. इस मशीन से मरीजों को तेज, सटीक और भरोसेमंद जांच की सुविधा मिलेगी.

इस मशीन से पूरे शरीर की हाई-क्वालिटी स्कैनिंग हो सकेगी, खासकर कैंसर (ऑन्कोलॉजी), दिल (कार्डियोलॉजी), लिवर और बच्चों व थैलेसीमिया मरीजों के लिए विशेष जांच होगी. 

मात्र 2500 रुपये में होगा टेस्ट
इस मशीन के आने से फरीदकोट और आसपास के इलाके के लाखों लोगों को फायदा होगा. विभाग के लैक्चरर यशपाल सांबरिया ने बताया कि इस मशीन में स्कैन करवाने का खर्च मात्र 2500 रुपए होगा, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में यह 10 से 15 हजार रुपए तक हो सकता है. इसलिए यह गरीब और आम लोगों के लिए बहुत बड़ी मदद होगी.

सम्बंधित ख़बरें

विधायक गुरदित्त सिंह शेखों ने कहा कि अब मरीजों को एमआरआई के लिए लंबे इंतजार या बड़े संस्थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में जल्द ही और भी नई मशीनें लाई जाएंगी, जिससे इलाज की गुणवत्ता और तेज़ होगी. सरकारी अस्पताल में अब बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलने वाली हैं, जिससे लोगों का भरोसा बढ़ेगा. 

(प्रेम कुमार पासी की रिपोर्ट)