
पंजाब सरकार ने Artificial Intelligence – AI पर आधारित मुफ़्त स्क्रीनिंग सिस्टम की शुरुआत की है. यह पहल देश में अपनी तरह की पहली है, जिसका उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और आंखों के दोष की शुरुआती पहचान करना है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यह पहल ACT Grants नामक नॉन-प्रोफिट संगठन के सहयोग से लागू की गई है. पहले चरण में आठ जिलों में पोर्टेबल, रेडिएशन-फ्री और एआई-इनेबल्ड टूल लगाए गए हैं.
कौन-कौन से उपकरण लगाए गए
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में इन टूल्स का लाइव प्रदर्शन भी किया गया. डॉ. बलबीर सिंह का कहना है कि रोकथाम और शुरुआती पहचान ही प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं की कुंजी हैं. इन आधुनिक उपकरणों की मदद से हम ग्रामीण इलाकों तक स्क्रीनिंग सेवाएं पहुंचा रहे हैं. अब न डर होगा, न खर्च और न ही पहुंच की दिक्कत.
उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह पहल पंजाब को एआई-बेस्ड पब्लिक हेल्थ इनोवेशन का अग्रणी राज्य बनाएगी.
मुफ्त और सुरक्षित जांच
आंखों की जांच
अपवर्तक त्रुटि (Refractor Error) क्या है?
अपवर्तक त्रुटि आंखों की एक आम समस्या है, जिसमें प्रकाश रेटिना पर सही तरह से केंद्रित नहीं हो पाता. इसके कारण निकट दृष्टि दोष (Myopia), दूर दृष्टि दोष (Hyperopia) और धुंधली दृष्टि जैसी समस्याएं होती हैं. यह स्थिति चश्मे, कॉन्टैक्ट लेंस या लेजर सर्जरी से सुधारी जा सकती है.
स्टाफ की नियुक्ति
हर केंद्र पर पर्याप्त लोगों की तैनाती होगी:
लक्ष्य और आंकड़े
इस नई एआई-आधारित स्क्रीनिंग प्रणाली से बीमारी की शुरुआती पहचान होगी, जिससे समय पर इलाज संभव होगा और हजारों ज़िंदगियां बचाई जा सकेंगी. साथ ही, बड़े अस्पतालों पर दबाव कम होगा और पंजाब एआई-आधारित सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली में राष्ट्रीय स्तर पर उदाहरण बनेगा.
----------End---------