
हर कोई चमकता और दमकता हुआ चेहरा पाना चाहता है. इसके लिए वो कई तरह के उपाय भी करते हैं. चाहे रोज अलग-अलग क्रीम का इस्तेमाल करना हो या अलग-अलग नुस्खों को आजमाना हो. इन उपायों के बाद भी मनमूताबिक रिजल्ट नहीं मिलता. कई बार तो ऐसा होता है कि इन उपायों से चेहरा और खराब हो जाता है,चेहरे की रंगत उतर जाती है. ऐसे में आज हम आपको एक बेहद ही सटीक घरेलु नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसका इस्तेमाल कर आप चमकती हुई त्वचा तो पा ही सकते हैं, साथ ही अगर आपका चेहरा पहले से खूबसूरत है तो अपनी खूबसूरती को बरकरार रख सकते हैं. हम बात कर रहे हैं चावल के पानी की. जी हां चावल के पानी की जिसको हम अक्सर फेंक देते है. तो चलिए जानते हैं कि अपनी खूबसूरती निखारने के लिए आप इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
चावल के पानी में होते हैं बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स
अक्सर चावल बनने के बाद जो पानी बचता है उसे हम फेंक देते हैं. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि चावल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा में निखार ला सकता है. पके हुए चावल के बाद जो पानी बचता है उसमें बहुत सारे विटामिन और मिनरल्स होते हैं. यह स्किन टोनर की तरह काम करता है. इससे दाग-धब्बे कम होते हैं. इसलिए अब अगर आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से त्वचा निखारने के लिए करते हैं तो रिजल्ट देखकर दंग रह जाएंगे.
ऐसे करें इस्तेमाल
पके चावल का पानी फेशियल क्लींजर से लेकर सनबर्न तक कम करने में काम आता है. तो जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है. अगर आप इसे फेशियल क्लींजर की तरह आप पके चावल के पानी को रूई की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं. लगाने के बाद कुछ समय के लिए इसे छोड़ना होगा. जब पूरी तरह से यह सूख जाए तो मुंह धो सकते हैं. ऐसा करने से चेहरे की डलनेस दूर होती है. बता दें कि ऑयली स्किन वालों के लिए भी चावल का पानी फायदेमंद माना जाता है. अगर आप धूप में जाने के बाद स्किन जलन महसूस करते हैं तो आप चावल के पानी को सबसे पहले ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें इसके बाद इसे चेहरे पर लगाएं. ऐसा आप तब करें जब आप जब घर से बाहर जा रहे होते हैं. ऐसा करने से चेहरे की लालिमा को दूर कर सकते हैं.
ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स में भी है फायदेमंद
पके हुए चावल का पानी में एंटी बैक्टीरियल गुण होता है जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप चावल के पानी को रूई की मदद से ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स वाले हिस्से पर लगाएं. ऐसा आपको कुछ दिनों तक लगातार करना होगा. इससे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.