Teeth tell about your personality (Unsplash)
Teeth tell about your personality (Unsplash) हमारे दांत हमें स्वादिष्ट भोजन खाने, वायरस से बचाने और एक व्यारी सी मुस्कान के जरिए अपनी भावनाओं को प्रकट करने में हमारी मदद करते हैं. हमारे दांत न केवल हमारी सहायता करते हैं, बल्कि वे हमें एक यूनीक इंसान भी बनाते हैं. हमारे दांत हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक हैं. स्वस्थ और साफ दांत लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाने और हमारे व्यक्तित्व को खुश रखने में बहुत मदद करते हैं. साफ दांत हमें रिफ्रेश फील कराते हैं.
एलाइन्ड (एक लाइन में) दांत
जिन लोगों के दांत एक लाइन में होते हैं उनके अंदर खुद ब खुद कॉन्फिडेंस आ जाता है. ऐसे लोग किसी से भी बेझिझक बात कर लेते हैं और ये उन्हें खुश रहने में भी मदद करता है. जब हम खुलकर हंसते हैं तो हमारे अंदर जो हार्मोन रिलीज होते हैं वो हमारे मूड को ठीक करने और डिप्रेशन में जाने से भी बचाते हैं.
आगे के दो दांत
हमारे आगे के दो दांत हमारी उम्र बताते हैं. आदमी जितना ज्यादा जवान होगा उसके आगे के दो दांत उतने ही ज्यादा गोल और वेल-सेप्ड होंगे. जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे उसके आगे के दांतों का शेप गोल से चौकोर होने और छोटा होने लग जाता है.
कैनाइन
हमारे कैनाइन टीथ हमारी पर्सनालिटी के बारे में बहुत सी बाते बताते हैं. तीखे, लंबे और नुकीले दांत वाले व्यक्ति आक्रामक व्यक्तित्व के होते हैं जबकि कुंद दांत शांत और सामूहिक प्रकृति की तरफ इशारा करते हैं.
मर्दाना/स्त्री लक्षण
आपके सामने के दो दांतों के किनारों में मौजूद दांत आपके पुरुष या महिला के लक्षणों को दर्शाते हैं यानी कि आमतौर पर फीमेल के दांत छोटे और गोल होते हैं जबिक मेल के ये दांत बड़े और चौकोर होते हैं.
दांतों का आकार
नुकीले दांत वाले व्यक्ति आमतौर पर आक्रामक व्यक्तित्व के माने जाते हैं. दांतों का नुकीलापन आपके शत्रुतापूर्ण रवैये को दिखाता है. ऐसे व्यक्ति शर्ट टेंपर होते हैं और रुखे स्वभाव के होते हैं.
अंडाकर दांत
वे स्वभाव से बहुत ही सुलझे हुए होते हैं. वे चीजों को व्यवस्थित और स्वच्छ रखने के लिए बहुत अधिक मेहनत करते हैं. ऐसे लोगों को परर्फेक्शनिस्ट माना जाता है.
आयताकार दांत
ऐसे लोग बहुत गुस्से वाले होते हैं. ये लोग छोटी-छोटी चीजों पर जल्दी रिएक्ट करते हैं. ऐसे लोग बहुत दृढ़ निश्चयी होते हैं.