पहले कई सालों तक फर्टिलिटी के मामले महिलाओं तक सीमित थे. माना जाता था कि पुरुष जीवनभर फर्टाइल रहते हैं, लेकिन विज्ञान और नए अनुभव बताते हैं कि पुरुषों की फर्टिलिटी भी उम्र, जीवनशैली, तनाव, प्रदूषण और लंबे वर्किंग आवर्स से प्रभावित होती है. यही कारण है कि आज कई पुरुष भविष्य की प्लानिंग को ध्यान में रखते हुए जल्दी फर्टिलिटी प्रिज़र्वेशन पर विचार कर रहे हैं.
विशेषज्ञ बताते हैं कि उम्र के साथ-साथ तनाव, धूम्रपान, शराब, प्रदूषण और खराब नींद स्पर्म क्वॉलिटी को धीरे-धीरे खराब करती हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि अब 20s और 30s की उम्र में पुरुष भी मोटिलिटी और मॉर्फोलॉजी में बदलाव महसूस करने लगे हैं, जो पहले सिर्फ उम्रदराज़ पुरुषों में देखा जाता था. इसलिए जो दंपति फैमिली प्लानिंग में कुछ वर्षों का समय लेगा चाहते हैं, उनके मामले में पुरुष स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए स्पर्म फ्रीज़िंग का साहारा लेते हैं.
फैमिली प्लानिंग में कैसे है फायदेमंद
पहले स्पर्म फ्रीजिंग को कैंसर इलाज या बड़ी सर्जरी से पहले ही सुझाया जाता था. लेकिन अब यह भविष्य की पारिवारिक योजना के लिए एक स्मार्ट कदम माना जा रहा है. कम उम्र में किया गया स्पर्म फ्रीजिंग भविष्य में फैमिली प्लानिंग में बेहतर क्वॉलिटी देता है और पुरुष अपने जीवन की गति खुद तय कर सकते हैं.
अब लोग पहले अच्छा करियर, नौकरी, मानसिक शांति चाहते हैं. उसके बाद वह शादी की तरफ कदम बढ़ाते हैं. ऐसे में कई लोग कुछ साल के लिए बच्चा पैदा नहीं करना चाहते. वह चाहते हैं कि पहले दोनों एक दूसरे को जान लें. इसलिए फैमिली प्लानिंग को रखा जाता है.
स्पर्म प्रिज़र्वेशन की प्रक्रिया कैसी होती है?
इसकी पूरी प्रोसेस काफी आसान और सरल है. सबसे पहले डॉक्टर के साथ कंसल्टेशन करना होता है. जिसके बाद आपकी जांच की जाती है और सैंपल लिया जाता है. उसके बाद उसकी लैब में टेस्टिंग होती है. जिसके बाद उसे काफी ज्यादा कम तापमान पर फ्रीज़ कर दिया जाता है.