scorecardresearch

Winter Cuddling Tips: सर्दियों में कडल करने का 5 सही तरीका, पार्टनर होंगे खुश और रिश्ते में आएगी गहराई

सर्दियों में कडल करना सिर्फ ठंड से बचने का तरीका नहीं, बल्कि रिश्ते को मजबूत करने का एक खूबसूरत जरिया है. सही तरीके से कडल करने से पार्टनर खुश रहता है, दूरी कम होती है और रिश्ते में पहले से ज्यादा गहराई आती है.

सर्दियों में कडल करने का तरीका सर्दियों में कडल करने का तरीका
हाइलाइट्स
  • कडल सर्दियों में कपल्स के लिए है बेस्ट

  • बढ़ता है भरोसा और अपनापन

  • ऐसा करने से दिनभर मूड अच्छा बना रहता है

सर्दियों का मौसम कपल्स के बीच नजदीकियां और प्यार बढ़ने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. ठंडी हवा, गरम कंबल और साथ में पार्टनर की मौजूदगी रिश्ते को और मजबूत बना देती है. कडल सिर्फ शरीर को गर्म रखने का तरीका नहीं है, बल्कि यह इमोशनल जुड़ाव और रिश्ते में भरोसे को भी बढ़ाता है. अगर सही तरीके से कडल किया जाए, तो यह पार्टनर को खास महसूस कराता है. आइए जानते हैं सर्दियों में कडल करने के 5 सही और असरदार तरीके.

कंबल के अंदर आमने-सामने कडल करें
सर्दियों में कंबल के अंदर आमने-सामने कडल करना सबसे प्यारा और रोमांटिक तरीका है. इस पोजिशन में आप एक-दूसरे की आंखों में देख कर बीत कर सकते हैं. यह तरीका इमोशनल जुडाव को मजबूत करता है और दूसरे पार्टनर को सुरक्षा का एहसास करवाता है. इससे ठंड में शरीर की गर्मी भी बनी रहती है और रिश्ता भी और गहरा होता है.

स्पून पोजीशन 
स्पून कडल सर्दियों के लिए सबसे पसंद किए जाने वाला तरीका माना जाता है. इसमें एक पार्टनर पीछे से दूसरे को अपने बाहों में भरता है. यह पोजिशन खासकर तब अच्छी लगती है, जब बाहर ठंड ज्यादा हो. इससे शरीर जल्दी गर्म हो जाता है और पार्टनर को केयर और प्रोटेक्शन का एहसास होता है. लंबे समय तक कडल करने के लिए यह तरीका काफी आरामदायक हो सकता है.

टीवी देखते हुए साइड कडल करें
अगर आप दोनों साथ में मूवी या वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो साइड कडल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. एक-दूसरे के कंधे पर सिर रखकर बैठना या एक पास सिर कर के लेटना रिलैक्सिंग फील देता है. यह तरीका उन कपल्स के लिए अच्छा है, जो बहुत ज्यादा नजदीकी के बजाय आराम और एक दूसरे के साथ का आनंद लेना चाहते हैं. सर्दियों में यह तरीका मूड को भी अच्छा रखने का काम करता है.

सिर गोद में रखकर कडल करें
इस तरीके में एक पार्टनर का सिर दूसरे की गोद में होता है. यह कडल प्यार, भरोसे और अपनापन दिखाता है. यह तरीका खासतौर पर सुकून देने वाला होता है जिससे एक पार्टनर को अच्छा महसूस होता है. हल्के से बालों में उंगलियां फेरना या सिर सहलाना पार्टनर को बहुत खास महसूस कराता है और तनाव को भी कम करने में मदद करता है.

सुबह-सुबह हल्की कडल से करें दिन की शुरुआत
ठंडी सुबह में बिस्तर से उठने से पहले कुछ मिनट कडल करना दिन को पॉजिटिव बना देता है. यह तरीका रिश्ते में मिठास भर देता है और पार्टनर के साथ जुड़ाव को और मजबूत बनाता है. सुबह की कडल से दिनभर अच्छा मूड बना रहता है और दोनों पार्टनर्स के बीच भरोसा और समझ भी बढ़ती है.

ये भी पढ़ें