
World AIDS Day
World AIDS Day हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमें याद दिलाता है कि एचआईवी सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि वैश्विक चुनौती है, जिसने अब तक लगभग 4 करोड़ 41 लाख लोगों की जान ली है. WHO के मुताबिक आज भी दुनिया के हर देश में संक्रमण जारी है और 2024 के अंत तक करीब 4 करोड़ 8 लाख लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं. इनमें से 65% मरीज अफ्रीकी क्षेत्र में हैं.
एचआईवी क्यों अब भी पूरी तरह ठीक नहीं होता?
एचआईवी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यून सिस्टम के टी-हेल्पर (CD4) कोशिकाओं को निशाना बनाता है. यह वायरस शरीर में छिपकर रहने की क्षमता भी रखता है. यही कारण है कि भले ही इलाज से वायरस दब जाता है, लेकिन शरीर से पूरी तरह खत्म नहीं होता. इसी वजह से आज भी एचआईवी का पूरा इलाज संभव नहीं है.
एचआईवी शरीर को कैसे प्रभावित करता है?
एचआईवी संक्रमण के शुरुआती दिनों में कई लोगों को लक्षण महसूस ही नहीं होते. कुछ में फ्लू जैसे लक्षण आते हैं बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, और हल्का-सा रैश. समय के साथ वायरस इम्यून सिस्टम को कमजोर करता जाता है, जिससे शरीर में हल्का बुखार, वजन कम होना, दस्त, लगातार खांसी और लिम्फ नोड्स का सूजना जैसी समस्याएं दिखाई देने लगती हैं.
ART कैसे काम करता है?
एचआईवी का इलाज एंटीरेट्रोवायरल थैरेपी (ART) से किया जाता है. यह दवाएं वायरस को खत्म नहीं करतीं, लेकिन उसकी संख्या को इतना कम कर देती हैं कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता दुबारा मजबूत होने लगती है. इससे मरीज स्वस्थ और लंबी उम्र जी सकता है. वायरस दब जाता है, इसलिए मरीज दूसरों को संक्रमित नहीं करता. गर्भवती महिलाएं ART लें तो बच्चे में संक्रमण का खतरा बहुत कम हो जाता है. एचआईवी मरीज को जीवनभर रोज ART लेनी होती है.

क्या HIV शरीर से पूरी तरह मिट सकता है?
नहीं. लेकिन…नए शोध, जीन-एडिटिंग तकनीकें, लांग-एक्टिंग ART और इम्युनोथैरेपी जैसे विकल्प भविष्य के लिए रास्ता जरूर खोल सकते हैं लेकिन फिलहाल एचआईवी को खत्म नहीं किया जा सकता है.
संक्रमण कैसे फैलता है?
खून
सीमेन
वेजाइनल फ्लूड
ब्रेस्ट मिल्क
गर्भावस्था या प्रसव के दौरान
सामान्य संपर्क जैसे हाथ मिलाना, गले लगना, साथ खाना-पीना, या एक ही वस्तु उपयोग करना इनसे एचआईवी नहीं फैलता. यदि कोई व्यक्ति ART ले रहा है और उसकी वायरल लोड “अन्डिटेक्टेबल” है, तो वह अपने साथी को संक्रमण नहीं फैलाता.
जोखिम किन स्थितियों में ज्यादा होता है?
बिना कंडोम के यौन संबंध
STI होने पर
नशे में असुरक्षित संबंध
एक ही सुई का इस्तेमाल
संक्रमित ब्लड चढ़ाना
एचआईवी की रोकथाम संभव है
एचआईवी की रोकथाम की जा सकती है. इसकी रोकथाम के लिए सबसे प्रभावी उपाय हैं कंडोम का उपयोग, समय-समय पर HIV तथा अन्य यौन संचारित संक्रमणों की जांच. इसके अलावा, आज की दुनिया में PrEP यानी प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस HIV-निगेटिव लोगों के लिए एक कारगर विकल्प है, जिससे संक्रमण की संभावना काफी कम हो जाती है.
WHO के मुताबिक वैश्विक स्तर पर 2030 तक HIV महामारी को खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो SDG 3.3 के तहत है. इसी दिशा में WHO और UNAIDS ने 95-95-95 रणनीति अपनाई है, जिसमें 95% लोगों का अपने HIV स्टेटस को जानना, 95% का ART पर होना और 95% ART पर रहने वाले लोगों की वायरल लोड का दब जाना शामिल है.