आज की खबर क्वालिटी टेस्ट(Quality Test) में फेल हुई दवाओं से जुड़ी हुई है. जब हम बीमार होते हैं या किसी बीमारी से परेशान होते हैं, तो स्वस्थ होने के लिए अमूमन दवाएं लेते हैं. लेकिन क्या हमें ये पता होता है कि जो दवा हम ले रहे हैं, वो क्वालिटी के हिसाब से ठीक है. क्योंकि कभी कभी ये शक होता है कि हम दवा तो ले रहे हैं, लेकिन ये फायदा क्यों नहीं कर रही है या फिर बीमारी को ठीक होने में ज्यादा समय क्यों लग रहा है. एक रिपोर्ट से ये खुलासा हुआ है कि कुछ दवाएं हैं जो क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई हैं. जिसमें बुखार की दवा पैरासिटामॉल(Paracetamol) भी शामिल है. ऐसे में जरूरी है कि पैरासिटामॉल(paracetamol Medicine) समेत क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई दवाओं को लेकर खुद सतर्क हो जाएं.