scorecardresearch

बदलते मौसम के साथ कई तरह की बीमारियां दे रही हैं दस्तक, बच्चों का रखें खास ख्याल

सर्दी के बाद अब गर्मी ने दस्तक दे दी है. मौसम में बदलाव का ये फेज कई किस्म की बीमारियों को भी दस्तक देता है. खासकर बदलते मौसम में बच्चों का बीमार पड़ना मामूली बात है. और ऐसे में इन दिनों एक वायरस चिंता का सबब बना हुआ है. इसका नाम है एडिनो वायरस. जो बच्चों में सर्दी जुकाम बुखार और सांस से जुड़ी समस्या खड़ी करता है. जहां साफ सफाई नहीं है, वहां इस वायरस की शैतानी शुरू हो जाती है. पश्चिम बंगाल में इन दिनों इस वायरस ने बड़ी तादाद में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया है...

After winter now summer has knocked. This phase of change in weather also knocks many types of diseases. Especially in the changing season, it is a common thing for children to fall ill. And in such a situation, a virus has become a cause of concern these days. Its name is adeno virus. Which causes problems related to cold, fever and breathing in children. Where there is no cleanliness, the mischief of this virus starts there.