scorecardresearch

Robotic Surgery in AIIMS Delhi: दिल्ली एम्स में शुरू हुआ रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण, ऐसा करने वाला बना देश का पहला संस्थान

रोबोटिक सर्जरी सीखने के लिए डॉक्टर्स को अब विदेश जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. अब दिल्ली एम्स डॉक्टर्स को रोबोटिक सर्जरी करना सिखाएगा. मंगलवार को अस्पताल में अत्याधुनिक सर्जिकल रोबोटिक्स प्रशिक्षण सुविधा का शुभारंभ किया गया. इसके बाद यहां रोबोटिक्स सर्जरी की शुरूआत हो जाएगी.

Robotic machines have been installed in the Vet Lab of AIIMS in collaboration with the Indian Metronic Company. where doctors will be able to take training in robotic surgery. how this system works let us understand.