scorecardresearch

Child Health Drink: बच्चों के हेल्थ ड्रिंक को लेकर भ्रामक विज्ञापनों से रहें सावधान

बचपन की बुनियाद मजबूत करने के लिए हेल्थ ड्रिंक की जरूरत है और इसी सोच को अपनी मार्केटिंग का जरिया बनाकर अनगिनत हेल्थ ड्रिंक बाजार में मौजूद हैं. एक से बढ़कर एक ब्रांड एक से बढ़कर एक दावों पर बच्चों की सेहत के नाम पर ये सभी खरीदे जा रहे हैं. उनके शारीरिक और मानसिक विकास के नाम पर खूब इस्तेमाल किए जा रहे हैं. उसमें क्या मिला है, कौन सा कंटेंट है, उसके बारे में डॉक्टर क्या कहते हैं. इन सभी बातों से ज्यादातर लोग वाकिफ नहीं हैं. इसी बात का ख्याल रखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हेल्थ ड्रिंक में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को लेकर बॉर्नविटा को नोटिस जारी किया है और सात दिन के अंदर जवाब मांगा है.

National Commission for Protection of Child Rights has issued a notice to Bournvita regarding the ingredients used in the health drink and has sought a reply within seven days.