scorecardresearch

Bike Ambulance: गढ़चिरौली के ग्रामीण इलाकों में शुरू हुई बाईक एंबुलेंस, जोड़ा गया है एक स्ट्रैचर भी

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली के ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए बाइक एंबुलेंस की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत 122 गांवों तक पहुंच बनाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन फिलहाल बाइक एंबुलेंस की सुविधा सिर्फ तीन गांवों के लिए शुरु की गई है. जो जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

Bike ambulance has been started to provide health facilities to the people in the rural areas of Gadchiroli, the Naxal-affected area of Maharashtra.