गोरखपुर चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य चिड़ियाघरों में प्रशासन अलर्ट पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है, "जो सैनिटेशन का काम है, वो ज़ू में होना है, चाहे लखनऊ ज़ू हो, चाहे कानपुर ज़ू हो, इटावा लायन सफारी हो।" पशुपालन विभाग भी मछली और मुर्गा मंडियों से सैंपल ले रहा है और लखनऊ चिड़ियाघर पर्यटकों के लिए एक हफ्ते के लिए बंद है।