scorecardresearch

Traffic Jam में फंसने से बढ़ सकता है Blood Pressure, नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

आज का खबर ट्रैफिक जाम से जुड़ी है. ये तो आपने भी महसूस किया होगा कि ट्रैफिक में कुछ देर तक फंसे रहने के बाद परेशानी होने लगती है. ये बात मानी जाती है कि ट्रैफिक के धुएं से दिल और दिमाग दोनों प्रभावित होते हैं. लेकिन अमेरिका की एक नई स्टडी में चौंकाने वाली बात सामने आई है. इसके मुताबिक ट्रैफिक जैम में फंसने पर ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है. ऐसा क्यों है, और इसका उपाय क्या है, ये समझना जरूरी है.

A new study from America has revealed a shocking thing. According to this, blood pressure can become high if stuck in a traffic jam. It is important to understand why this is so and what is its solution.