scorecardresearch

ORACLE: अब 48 घंटे में संभव होगा कैंसर डिटेक्शन और कस्टम वैक्सीनेशन, ORACLE के सीईओ का बड़ा दावा

ORACLE: कैंसर डिटेक्शन से वैक्सीनेशन तक. आने वाले दिनों में ये सबकुछ महज 48 घंटों के अंदर किया जा सकेगा. ओरेकल के सीईओ लैरी एलिसन ने ये दावा किया है. एलिसन के मुताबिक ये कमाल एआई तकनीक की मदद से किया जा सकेगा.