scorecardresearch

Chandigarh Ventilator: चंडीगढ़ पीजीआई ने बनाया स्वदेशी वेंटिलेटर, 60 फीसदी मरीजों के लिए बनेगा संजीवनी

कोरोना काल में देश के अस्पताल वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे थे. कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में इतनी ज्यादा थी कि हर जरूरतमंद मरीजों के लिए वेंटिलेटर की सुविधा मुहैया कराना मुश्किल हो गया था. कोरोना काल के बाद देश ने इस समस्या को समझा और इससे निजात पाने की कोशिश में जुट गया. इसी के मद्देनजर गुड न्यूज आई है चंडीगढ़ पीजीआई से जहां एक सस्ता और स्वदेशी वेंटिलेटर बनाया है. इसकी मदद से मरीजों की जान बचाई जा सकती है.

Anesthesia Department of Chandigarh PGI, which has made this cheap and indigenous ventilator, now with its help the lives of patients can be saved.