scorecardresearch

Medical Insurance Claim: मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर कंज्यूमर फोरम का बड़ा फैसला, अब 24 घंटे अस्पताल में नहीं रहना होगा भर्ती

वडोदरा के कंज्यूमर फोरम ने मेडिकल इंश्योरेंस के सिलसिले में बड़ा फैसला सुनाया है जिससे करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. कंज्यूमर फोरम ने कहा है कि मेडिकल इंश्योरेंस का क्लेम लेने के लिए किसी को भी अस्पताल में 24 घंटे तक भर्ती रहना जरूरी नहीं है. फोरम ने कहा कि अब समय बदल चुका है. नई तकनीक और आधुनिक प्रौद्योगिकी के कारण मरीजों को ज्यादा समय तक अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं पड़ सकती है. फोरम ने कहा है कि मेडिकल इंश्योरेंस का क्लेम देने के लिए जरूरी नहीं कि किसी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती ही किया गया हो या उसे 24 घंटे के लिए ही भर्ती किया जाए.

The Consumer Forum of Vadodara has given a big decision regarding medical insurance, which will give great relief to crores of people. The Consumer Forum has said that it is not necessary for anyone to be admitted in the hospital for 24 hours to claim the medical insurance.