scorecardresearch

Surat में लगाया गया CPR Training Camp, 55 हजार से ज्यादा जवानों ने ली ट्रेनिंग

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में. हेल्थ इश्यू सबसे बड़ी चुनौती है..जहां पहले हार्ट अटैक को बढ़ती हुई उम्र की बीमारी मना जाता था. वहीं अब ये दिक्कत युवाओं के लिए भी आम होती जा रही है. ऐसे मुश्किल हालात में जानकारी और प्राथमिक उपचार ही बचाव का सबसे बड़ा हथियार है. ऐसे ही हथियार के इस्तेमाल के लिए गुजरात पुलिस को तैयार किया जा रहा है, इसी मकसद से सूरत में सीपीआर थैरेपी कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में ना सिर्फ पुलिस के जवानों ने हिस्सा लिया. बल्कि सूबे के मुख्यमंत्री ने भी शिरकत की और सीपीआर का तरीका बताया.