scorecardresearch

Delhi का अनोखा वेलनेस सेंटर, नेचुरोपैथी से इलाज, रिश्तों को जोड़ने का प्रयास

दिल्ली के समयपुर बादली में 'अर्थ 11' नाम का एक वेलनेस सेंटर है, जिसका मुख्य उद्देश्य परिवारों को जोड़ना और बीमारियों का नेचुरोपैथी से इलाज करना है. यह सेंटर लोगों को प्रकृति के करीब लाने और बुजुर्गों को नई पीढ़ी से जोड़ने का काम करता है. यहां बांस की बनी झोपड़ियां हैं जिनकी दीवारों और फर्श पर मिट्टी और गोबर का लेप है. सेंटर में योग, मेडिटेशन और शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था है, जिसमें विशेष सात्विक चाय भी परोसी जाती है. एक व्यक्ति ने बताया कि "मुझे लगता है की ना हम हमारी पीढ़ी को अपने पित्रों से कनेक्ट होना चाहिए" इस सेंटर को एक पूर्व एयरक्रॉफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर ने अपनी माँ के साथ मिलकर तैयार किया है, जिन्होंने नौकरी छोड़कर प्रकृति और अध्यात्म की खोज में यह कार्य शुरू किया. सेंटर का उद्देश्य बुजुर्गों की उम्र बढ़ाना है ताकि संस्कृति पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़े और रिश्तों को बेहतर बनाया जा सके.