scorecardresearch

Delhi Earth 11 Wellness Center: दिल्ली में रिश्तों को जोड़ता 'अर्थ 11 वेलनेस सेंटर, यहां नेचुरोपैथी से होता है इलाज

दिल्ली के समयपुर बादली में 'अर्थ 11' नाम का एक वेलनेस सेंटर है. इसका मुख्य उद्देश्य परिवारों को जोड़ना और बीमारियों का नेचुरोपैथी से इलाज करना है. यह सेंटर लोगों को प्रकृति के करीब लाने और बुजुर्गों को नई पीढ़ी से जोड़ने का काम करता है. यहाँ बांस की झोपड़ियाँ हैं जिनकी दीवारों और फर्श पर मिट्टी और गोबर का लेप है, जो ग्रामीण परिवेश का अनुभव कराता है. सेंटर में योग साधना, मेडिटेशन और शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था है. यहाँ परोसी जाने वाली चाय भी विशेष है, जिसमें लेमन ग्रास, गुड़ और नींबू के पत्ते होते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.