scorecardresearch

Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में जहरीली हुई हवा, एक्सपर्ट से जानें सुबह सैर करना सेहत के लिए कितना सही

दिल्ली-NCR में लोगों को प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत. कई इलाको में 500 पार पहुंचा AQI. स्मॉग की चादर से कम हुई विजिबिलिटी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान- सरकार कर रही है हालात को मॉनिटर, पंजाब में पराली कम जल रही है, उम्मीद है कि आने वाले दिनों में होगा सुधार. जानकारों के मुताबिक, 2-3 दिनों के बाद दिल्ली में हवा की रफ्तार हो सकती है तेज, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का भी दिख सकता है असर और टूट सकता है प्रदूषण के ठहराव का गतिरोध.

The effect of smog was visible in all areas of Delhi. Decrease in visibility around Akshardham temple. A blanket of poisonous smog around India Gate in Delhi.