scorecardresearch

बच्चे के पेट दर्द को ना करें इन्नोर, उठानी पड़ सकती है ये परेशानी

जब बच्चे स्कूल जाने से पहले या पढ़ाई के दौरान पेट दर्द की शिकायत करते हैं तो पेरेंट्स उसे बहाना समझ लेते हैं, लेकिन हो सकता है कि बच्चे के पेट में इंफेक्शन हो, या फिर बच्चा किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहा हो. डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चे के पेट दर्द को इग्नोर करना ठीक नहीं, इसलिए जरूरी है कि इसके सभी पहलू को समझा जाए और इसके लक्ष्ण पहचान कर बच्चे को सही समय पर सही इलाज दिया जा सकता है.

When children complain of stomach pain don't ignore. it could be a serious problem and it need to be treated.