scorecardresearch

Artificial Heart: IIT कानपुर के विशेषज्ञों ने तैयार किया आर्टिफिशियल दिल, हार्ट के मरीजों के लिए होगा मददगार साबित

आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने एक आर्टिफिशियल हार्ट तैयार किया है, जो हृदय रोग संबंधी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए मददगार साबित होगा. आईआईटी कानपुर के निदेशक अभय करंदीकर ने कहा कि आर्टिफिशियल हार्ट का जानवरों पर परीक्षण अगले साल शुरू होगा. उन्होंने कहा कि अब हार्ट ट्रांसप्लांट आसान होगा और गंभीर रोगियों में आर्टिफिशियल हार्ट ट्रांसप्लांट किए जा सकते हैं.

Experts of IIT Kanpur prepared artificial heart, will be helpful for heart patients.