scorecardresearch

मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कैसी है तैयारी? देखें ग्राउंड रिपोर्ट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच तैयारी कैसी हो रही है. ये जानने के लिए जीएनटी की टीम ने कोविड वार्ड पहुंची. मरीजों के इलाज के लिए मलाड में एक स्पेशल कोविड सेंटर बनाया गया है जहां बच्चों के इलाज के लिए खास इंतजाम किया गया है. इस जंबो कोविड सेंटर में अगर किसी भी मरीज को डायलिसिस,सिटी स्कैन, पैथोलॉजी लैब में जांच की जरूरत पड़ती है तो उन्हें इसके लिए बाहर दूसरे अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है...2100 बेड्स वाले इस अस्पताल में हर बेड तक मरीजों को ऑक्सीजन पहुंचाने का इंतजाम किया गया है. 190 बेड् अलग से बच्चों के लिए रखा गया है...जिसमें 40 पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट हैं...190 ICU बेड का इंतजाम भी किया गया है जो पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं.

How is the preparation going amidst the growing threat of Omicron in the country's financial capital Mumbai? To know this, the GNT team reached the Covid ward. A special Covid Center has been set up in Malad where special arrangements have been made for the treatment of children. Watch the video to know more.