बाल झड़ने की समस्या तनाव और चिंता से बढ़ रही है, जिससे लोग ट्रांसप्लांट व बोटोक्स जैसे उपचार शीघ्रता से करा रहे हैं। डॉक्टर गौरांग स्पष्ट करते हैं कि 'ट्रांसप्लांट गंजेपन का ट्रीटमेंट है, बाल झड़ रहे हैं तो दवाई लें,' तथा यह प्रक्रिया सभी के लिए नहीं है। आहार पर ध्यान देना, प्रमाणित क्लिनिक का चुनाव करना, और कुछ स्थितियों जैसे एलोपेशिया रिएटा में ट्रांसप्लांट से बचना आवश्यक है।