कोरोना के खतरे को देखते हुए आज देश के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया और कई जगहों पर ये प्रक्रिया चल भी रही है. जिसके जरिए कोरोना से लड़ाई को लेकर तैयारियों को परखा जा रहा है. और छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखा जा रहा है. ताकि अगर कोरोना के केस में बढ़ोतरी होती है. तो लोगों को इस खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके. वैसे देश में अचानक से कोरोना केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो पूरे देश में 5 हजार 880 नए केस आए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 6.9 फीसदी रिकॉर्ड किया गया है.
Union Health Minister Mansukh Mandaviya was present at All India Institute of Medical Sciences ie AIIMS in Jhajjar, Haryana. There is a clear instruction from the Ministry of Health that the strategy of 'Test-Track-Treat-Vaccination' should be worked on fast.