scorecardresearch

Dental Health: बच्चे ने ब्रश किया या नहीं...ये एप देगा पूरी जानकारी, देखिए रिपोर्ट

अपनी सेहत को ट्रैक करने के लिए आप स्मार्ट वॉच पहनते होंगे या फोन में कई तरह के एप इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन क्या कभी आपने अपनी डेंटल हेल्थ के बारे में सोचा है. दांतों का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है जितना हम अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं क्योंकि हेल्दी स्माइल के लिए जरूरी है कि लोग अपनी डेंटल हेल्थ का ध्यान रखें. एम्स ने डेंटल हेल्थ को मद्देनजर रखकर एक ऐसा ही एप बनाया जिसका नाम हेल्दी स्माइल है. करीब 2 साल पहले इस एप कि शुरुआत कि गई थी और इसे लाने का मकसद था लोगों को डेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक करना. एम्स ने अब इस एप को और एडवांस किया है, जिसके जरिए आप अपने बच्चों की ओरल हेल्थ को ट्रैक कर सकते हैं. साथ ही ओरल हेल्थ से संबंधित कई जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं.

In This Video, Keeping dental health in mind, AIIMS created a similar app named Healthy Smile. This app was started about 2 years ago and the purpose of bringing it was to make people aware about dental health.