गुड न्यूज टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद जगी है. एक स्टडी में दावा किया गया है कि अब हार्ट अटैक आने से पहले ही इसका पता चल जाएगा. वैज्ञानिकों ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसमें कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से दिल के दौरे की आशंका का पता लगाना संभव है. नीदरलैंड के रेडबोर्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने हजारों ऐसे मरीजों पर यह स्टडी की, जिन्हें पहले हार्ट अटैक आ चुका था या जिन्हें दिल का दौरा पड़ने की अधिक आशंका थी.