बर्गर पित्जा चिप्स कुकीज और केक…ये नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आता है और बच्चे ही क्यों, खाने की ये चीजें तो बड़ो की आदतों में भी शामिल हैं. हम एक बार भी नहीं सोचते कि जो खा रहे हैं, उसका हमारे शरीर पर क्या असर होने वाला है. डॉक्टर समझाते हैं कि इसके खतरे हैं. मसलन मोटापा या दूसरी छोटी मोटी बीमारियां हो सकती हैं. लेकिन ऐसी हिदायतों को कौन सुनता है. इसके बारे में नई रिसर्च में खुलासा हुआ है.
Burger, Pizza, Chips, Cookies and Cake… children's mouth water on hearing these names and why only children, these food items are also included in the habits of adults. Doctors explain that there are dangers. For example, there can be obesity or other minor diseases.