scorecardresearch

आपके बच्चे के लिए प्रदूषण कितना खतरनाक? नई स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे

धूल और धुएं से भरी हवा छोटे बच्चे को दिमाग पर क्या असर कर रही है, हम इससे बेखबर हैं. जबकि सच्चाई ये है कि प्रदूषण नवजात और छोटे बच्चों के लिए बेहद घातक है. ये दावा अमेरिका की ईस्ट एंजिलिया यूनिवर्सिटी की भारत में की गई एक स्टडी में किया गया है. इसके मुताबिक खराब हवा का नवजात और 2 साल तक के बच्चों के देखने-समझने की क्षमता पर असर पड़ता है. खराब हवा से बच्चों के सतत मानसिक विकास पर नाकारात्मक असर पड़ता है. यहां तक कि ये जानलेवा भी साबित हो सकता है.

A study done by East Anglia University in India has highlighted the fatal effects of air pollution on newborns and children up to 2 years of age.