scorecardresearch

Navratri में कुट्टू के आटा में मिलावट से सावधान! जानिए कैसे करें सही और खराब की पहचान

नवरात्रि के इस पावन मौके पर व्रत रखने वाले कई श्रद्धालु कुट्टू का आटा खाकर बीमार पड़ गए हैं. मुनाफा खोरी के चक्कर में कुछ मिलावट माफिया श्रद्धालुओं की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं. आस्था और भक्ति के इस माहौल में मिलावट खोरी श्रद्धालुओं की जान पर बन आई है. फिरोजाबाद में व्रत के दौरान कुट्टू का आटा खाने से करीब 18 लोग बीमार हो गए. ऐसे में नवरात्रि के मौके पर मिलावट खोरी पर हॉर्न बजाना जरूरी है.

Several devotees observing fast on the auspicious occasion of Navratri have fallen ill after consuming Kuttu ka atta or buckwheat flour.