scorecardresearch

Good News: अब केवल 2 घंटों में ही पहचाना जा सकेगा ओमिक्रॉन, ICMR ने तैयार की ऐसी किट

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से जारी जंग के बीच एक गुड न्यूज आपको बता दे देते हैं.किसी भी बीमारी के लिए जरुरी होता है कि उसका सही पर पता चले ताकी सही समय पर उसका इलाज हो सके. ओमिक्रॉन के खिलाफ जंग में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है. देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस की फटाफट पहचान के लिए एक और किट बनाई गई है. ये किट ICMR के ही एक रीजनल सेंटर ने तैयार की है. इस किट के जरिए ओमिक्रॉन को केवल 2 घंटों में ही पहचाना जा सकेगा. देखें ये रिपोर्ट.

India has got a big success in the war against Omicron. Another kit has been made for the rapid identification of the Omicron virus of Corona in the country. This kit has been prepared by a regional center of ICMR itself. Through this kit, Omicron will be recognized in just 2 hours.